
हर पल रूप बदलती इस दुनिया में,
कोई न कोई होता है बहुत खास,
उसका एहसास सदा होता है तुम्हारे पास
जो सदा ही करता है तुम्हें प्रेरित
सिखाता है तुम्हें जीवन की रीत
मेरे जीवन में भी है वो खास व्यक्तित्व
वो है मेरी बड़ी बहन ऊषा
नहीं है आज वो हम सब के बीच
लेकिन उसका एहसास है सदा दिलों के बीच
ऊषा की किरणों की भाँति उसका आस्तित्व
रोशन करता है आज भी हमारे जीवन को
दूर कर देता है सभी अंधकारो को
हम सब के जीवन को तुमने ऐसे महकाया
जीवन जीने का अंदाज भी सिखाया
अपने नाम के अनुरूप ही शीतलता का कराया सदा एहसास
तभी तो हमारे जीवन में दर्जा है तुम्हारा खास। 🙏🙏🙏
